हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की प्रदेशस्तरीय बैठक सर छोटू राम धर्मशाला में रविवार को हुई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण मलिक ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि आज संघर्ष का समय है। अतिथि अध्यापक रोजगार बचाने के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। प्रदेशभर के अतिथि अध्यापक 14 मार्च को सरकार के नाम नियमित करने का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपेगे। इसके बाद 25 मार्च को रोहतक में रोजगार बचाओ महारैली होगी।
0 comments: on "GUEST TEACHERS TO HOLD A RALLY AT ROHTAK ON 25TH MARCH,2012"
YOUR OPINION COUNTS :Have any questions or comments? Participate in the discussions today. Use the form below to ask your questions and share your ideas.